राजनांदगांव

एमएमसी जिले में 40 कट्टा धान जब्त
11-Dec-2025 4:15 PM
एमएमसी जिले में 40 कट्टा धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में खाद्य एवं मंडी विभाग द्वारा अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ  लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक खाद्य अधिकारी धरमूराम किरंगे, खाद्य निरीक्षक हेमंत कुमार नायक तथा मंडी उपनिरीक्षक रविशंकर पिस्दा के संयुक्त दल ने सितागांव निवासी मंतुराम पोटाई के कोठार में व्यापारी द्वारा धान के अवैध भंडारण की सूचना पर छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान कोठार में संबलपुर स्थित व्यापारी का 40 कट्टा लगभग 16 क्विंटल धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। कोठार मालिक मंतुराम पोटाई द्वारा धान के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर उक्त धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर कोठार मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया। मामले का प्रकरण तैयार कर अगली कार्रवाई के लिए कलेक्टर खाद्य शाखा को प्रतिवेदन भेजा गया है।

जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए राजस्व, खाद्य, पुलिस एवं मंडी विभाग संयुक्त रूप से लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रहे हैं। जिला खाद्य अधिकारी दिलीप कुमार एवं सहायक खाद्य अधिकारी आशीष कुमार रामटेके ने किसानों से अपील की है कि वे पंजीकृत रकबे में वास्तविक रूप से उत्पादित धान का ही सेवा सहकारी समिति के उपार्जन केंद्रों में विक्रय करें। उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारी या कोचियों का धान पंजीकृत रकबे में बेचने का प्रयास करते पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट