राजनांदगांव

महिला होटल संचालक का डोंगरगांव पुलिस पर मारपीट की घटना में भेदभाव का आरोप
10-Dec-2025 3:30 PM
महिला होटल संचालक का डोंगरगांव पुलिस पर मारपीट की घटना में भेदभाव का आरोप

 आरोपी पक्ष के दबाव में झूठा केस दर्ज करने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। डोंगरगांव पुलिस पर एक होटल कारोबारी महिला ने मारपीट की घटना में द्वेषपूर्ण भेदभाव का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि दूसरे पक्ष के दबाव में आकर उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को पत्रकारवार्ता में भानबाई यादव नामक  महिला ने बताया कि वह डोंगरगांव के वार्ड क्र. 11 की निवासी है। वहां गौतम होटल के नाम से उसका संचालन करती है। बीते महीने 20 तारीख को उसके साथ मारपीट की घटना हुई। जिसमें उसकी ओर से पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने  आरोपी पक्ष के साथ कथित सांठगांठ कर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर दिया। जिसके चलते पूरा परिवार परेशान है। महिला ने आरोप लगाया कि थाना स्टॉफ द्वारा सहयोग नहीं किया गया।

 जिसके चलते पीडि़त होने के बावजूद वह आरोपी बना दी गई।


अन्य पोस्ट