राजनांदगांव

होटल संचालकों में मारपीट, तीन गिरफ्तार
10-Dec-2025 3:29 PM
होटल संचालकों में मारपीट, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। डोंगरगांव में होटल संचालकों के बीच आपसी मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बीते दिनों डोंगरगांव में मारपीट की घटना के बाद से आरोपी फरार थे।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव निवासी प्रार्थी योगेश कुमार देवांगन ने 21 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 नवंबर को मेरे घर नागपुर से मेहमान सुरेन्द्र नवले, विजय गंगाराम बावने, रणजीत शालीग्राम देशमुख, रितेश दिलीप नोभडे आए थे, जो 20 नवंबर को रात में खाना खाने के पश्चात पान खाने गौतम होटल के पास गए थे, उसी समय भानमती यादव के पास जाकर पूछ रहा था कि आपके लडक़ा राहुल यादव ने मुझे गणेश पूजा के समय दो थप्पड़ मार दिया था, उसी बात को लेकर भानू यादव के लडक़ा राहुल यादव,  गब्बर यादव और हृदेश यादव, प्रवीण तिवारी, राजेन्द्र यादव उत्तेजित होकर गाली-गलौज करते सुरेन्द्र नवले, विजय गंगाराम बावने, रणजीत शालीग्राम देशमुख, रितेश मांभडे को डंडा से जानलेवा हमला किए।  आरोपियों के मारपीट करने से सुरेन्द्र नवले का बांया हाथ टूट गया, सिर में गंभीर चोंट लगा।

 विजय गगाराम बावने के सिर एवं जबड़ा में  गंभीर चोट लगा। रणजीत शालीग्राम देशमुख को पीठ और बांया पैर में चोट लगा। रितेश भीभडे का बांया पैर टूट गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध  थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 296 115(2), 191(2),  49, 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी सुजल कुमार मोंगरे 19 साल निवासी इंदिरा आवास नया डोंगरगांव,  शुभम सोनकर 19 साल निवासी पवन ज्वेलर्स के सामने डोंगरगांव, राजेन्द्र कुमार यादव 33 साल निवासी वार्ड नं. 12 बोधीटोला डोंगरगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं। जिसका पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट