राजनांदगांव

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं- अंकिता
07-Dec-2025 10:37 PM
हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं- अंकिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
शहर के रॉयल किड्स कान्वेंट में आयोजित डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल फुटबाल कप का समापन धूमधाम से संपन्न हुआ।
समापन में मुख्य अतिथि एसपी अंकिता शर्मा और अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय व्हालीबाल खिलाड़ी रेखा पदम ने की। इस अवसर पर शाला की अध्यक्ष सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, बोर्ड मेंबर टीएस बग्गा, आनंद बहादुर सिंह, प्रशासक निदेशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांस बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, ईला सिंह, अकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, प्राचार्य एकता खंडेलवाल, बरसर कोषाध्यक्ष डॉ. इंद्रकुमार वैष्णव मंच पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि हार और जीत से बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहा जाता है। हर विद्यार्थी को अपना गोल निर्धारित करना चाहिए और उसी पर निरंतर काम करना चाहिए। कोई भी गोल केवल स्व कल्याण केंद्रित न होकर समाज और देश के लिए भी केंद्रित होना चाहिए। सफलता तभी मिलती है, जब हम अपने कर्म को पूरी ईमानदारी से करें और देश-समाज की सेवा में योगदान दें। छात्रों से उन्होंने पालकों से आह्वान करने को कहा कि हमेशा यातायात नियमों को अपनाकर गाड़ी चलाएं। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे एवं हेलमेट जरूर पहने। अध्यक्षता करते रेखा पदम ने बच्चों से कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत की भावना से नहीं।
समारोह में शाला की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह ने बताया कि रॉयल किड्स कॉन्वेंट की स्थापना सन् 1984 में डॉ. जेबी सिंह ने की थी और यह विद्याल य शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे फुटबाल मैदान, बास्केटबाल कोर्ट और विभिन्न इंडोर खेल सुविधाएं शामिल है। फाउंडर डॉ. जेबी सिंह शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बहुत महत्व देते थे। उन्हीं की स्मृति में हर वर्ष शाला में फुटबाल मैच का आयोजन होता है और उन्होंने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को जारी रखने की घोषणा की। शाला के बोर्ड मेंबर श्रेयांश बहादुर सिंह, स्पोट्र्स टीचर नवीन शर्मा एवं इमरान खान के साथ मिलकर वर्षभर बच्चों को फुटबॉल की नि:शुल्क कोचिंग देते हैं । अंत में रॉयल किड्स कान्वेंट शाला परिवार बच्चों को शुभकामनाएं देता दी और एसपी अंकिता शर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेखा पदम को धन्यवाद ज्ञापित किया। फाइनल मैच में गायत्री विद्यापीठ विजेता रही और आरकेसी उपविजेता रही। ममता मिश्रा, अपर्णा वर्मा, सरिता सिंह, सोनल अंजोरियो, स्वाति पाण्डे ने समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। हेड गर्ल शैली अग्रहरि, राज हर्ष बाफना, शौर्य प्रताप सिंह, वैभवी खंडेलवाल, महेश्वर चंद्रवंशी, अंतरा गोसाई ने अतिथियों का स्वागत किया।


अन्य पोस्ट