राजनांदगांव
गड्ढों को भरने व कूड़ा करकट हटाने चलाया जा रहा स्वच्छता श्रमदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद नगर के एकमात्र मैदान को उसके मूल स्वरूप में लाने नागरिकों ने श्रमदान अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को स्वच्छता अभियान के तहत मैदान से कूड़ा कचरा उठाया गया एवं टेंट शामियाना के लिए खोदे गए गड्ढे को भरा जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का तीन दिसंबर को मोहला-मानपुर जिले में प्रवास था। वे जनजातीय गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत के लिए पहुंचे थे।
कार्यक्रम के बाद पूरा मैदान पॉलीथिन कागज के कचरों से भरा हुआ था, जिसे हटाने व साफ करने नगर पंचायत एवं स्थानीय खिलाडिय़ों की ओर से पहल के साथ प्रयास शुरू हो गया। शनिवार को खेल मैदान की सफाई व मैदान को उसके मूलस्वरूप में लाने नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी स्वयं आगे आए। श्री मानिकपुरी निकाय की स्वच्छता दीदीयों एवं स्वच्छता मित्रों को साथ लेकर सुबह से दोपहर तक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया। उनकी इस मुहिम में निकाय के उपयंत्री योगेश्वर ठाकुर, सफाई दरोगा लोकेश सलामे के अलावा स्थानीय खिलाड़ी संघ से जुड़े भाजपा नेता विमल यादव, वैभव रंगारे, नरेश यादव, बंटी यादव, पोषण सिन्हा, शिखर वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर के खिलाड़ी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थे। नगर अध्यक्ष ने मैदान में चार पहिया वाहन सीखने के लिए किए जा रहे ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है।


