राजनांदगांव

ऑनलाइन गेम के लत से त्रस्त असिस्टेंट प्रोफेसर ने की खुदकुशी
07-Dec-2025 2:18 PM
ऑनलाइन गेम के लत से त्रस्त असिस्टेंट प्रोफेसर ने की खुदकुशी

सुसाईड नोट में अच्छा बेटा नहीं बनने पर परिवार से मांगी माफी, मृतक सारंगढ़-बिलाईगढ़ का बाशिंदा
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
डोंगरगांव क्षेत्र के अर्जुनी में किराये के मकान में निवासरत एक असिस्टेंट प्रोफेसर  (संविदा में पदस्थ) ने शनिवार दोपहर को कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक मूलत: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का बाशिंदा है। वह अर्जुनी में किराये के मकान में रहता था। पुलिस को मृतक का एक सुसाईड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपने पापा और परिजनों से अच्छा बेटा साबित नहीं होने के लिए माफी मांगी। उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुनी के चंद्रशेखर कौशिक नामक व्यक्ति के घर किराये में रहने वाले 27 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर हरिवंश चोरगे का शव कमरे में लटका हुआ मिला। मकान मालिक के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक जब मृतक कमरे से बाहर नहीं आया तो उन्हें कुछ अटपटा लगा। वेंटिलेशन से झांककर देखा तो हरिवंश छत के हुक में फांसी के फंदे में झुलता दिखा।

इस घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को फौरन दी। बताया जा रहा है कि मृतक अर्जुनी स्थित कॉलेज में संविदा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था। शुरूआती जांच में यह पता चला है कि ऑनलाइन गेम लत के कारण वह काफी परेशान हो गया था। कमरे में मिले सुसाईड नोट में उसने लिखा है कि चाहकर भी गेम की लत से वह बाहर निकलने की स्थिति में नहीं है। कोई विकल्प नहीं होने के कारण खुदकुशी करने का रास्ता चुना। डोंगरगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटिल के मुताबिक ऑनलाइन गेम की आदत से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। जिसके चलते असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि मृतक ने परिजनों से माफी मांगी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट