राजनांदगांव

शराब पीने पैसे की मांग करते मारपीट व चाकू से हमला
06-Dec-2025 3:59 PM
शराब पीने पैसे की मांग करते मारपीट व चाकू से हमला

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 दिसंबर। शराब पीने के लिए एक युवक से पैसे की मांग करने और नहीं देने पर हाथ, मुक्के, डंडा एवं चाकू से मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थी द्वारा कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि युवराज राजपूत उर्फ दीप निवासी बजरंग चौक तुलसीपुर सिविल लाइन और उसका एक साथी ने चाकू दिखाकर जबर्दस्ती डरा-धमकाकर गाड़ी में बिठाकर 3 दिसंबर की रात्रि 11 बजे घटनास्थल ममता नगर रेल्वे क्रॉसिंग के पास अंडरब्रिज के पीछे ले जाकर दारू पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर जान से मारने  की धमकी देकर हाथ, मुक्के, डंडा एवं चाकू से मारपीट कर चोंट पहुंचाना बताया।

 रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 742/25 धारा 119 (2), 351 (2), 3(5) बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस बल लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सिद्वार्थ लहरे 21 वर्ष निवासी न्यू सिविल लाइन राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ पर अपने साथियों के साथ जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे 5 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। अन्य आरोपी घटना बाद फरार हो गए हैं। जिनकी सरगर्मी से पतासाजी किया जा रहा है, जिन्हें तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट