राजनांदगांव

शराब परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2025 6:54 PM
शराब परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 5 दिसंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो लोगों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 पौवा देशी शराब एवं 14 अद्धी शराब तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर को खैरागढ़  जिले के बुढानभाठ रोड नहर नाली के पास छुईखदान में दो व्यक्ति अपने मोटर साइकिल से शराब ले जाने वाले हैं कि सूचना पर रेड कार्रवाई कर परमानंद वर्मा 38 साल और शैलेन्द्र मोहिले 20 साल निवासी ग्राम पिपरिया को पकड़ा गया, जिसे चेक करने पर 20 पाव रोमिया देशी प्लेन शराब एवं 14 अद्धी शोले प्लेन श््राराब एवं परिवहन करने वाले मोटर साइकिल पकड़ा गया। मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया ।


अन्य पोस्ट