राजनांदगांव

रजत महोत्सव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
05-Dec-2025 6:48 PM
रजत महोत्सव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

 प्रतिभागियों की दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
रजत महोत्सव के अवसर पर वनमंडल मोहला द्वारा 4 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मोंगरा इको टूरिज्म केंद्र में 150 पौधे, नवीन वन मंडल कार्यालय में 100 पौधे तथा 39 लघु वनोपज प्रबंधक कार्यालयों में कुल 780 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में 900 से अधिक जनप्रतिनिधियों, तेंदूपत्ता संग्राहकों तथा ग्रामीणों की सहभागिता रही। वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने और जैव विविधता को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पौधारोपण के महत्व, पर्यावरण संरक्षण के उपायों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सामुदायिक भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें तेंदूपत्ता संग्रहण योजना, किसान वृक्ष मित्र योजना, संयुक्त वन प्रबंधन समिति के लाभ, तेंदूपत्ता बीमा योजना, छात्रवृत्ति योजना तथा लघु वनोपज संग्रहण से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।


अन्य पोस्ट