राजनांदगांव
तहसील परिसर में संगोष्ठी सभा आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर तहसील राजस्व न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कक्ष में एक संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा का सम्मान किया गया।
उक्त जानकारी देते अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि अधिवक्ता दिवस को संगोष्ठी सभा के रूप मेें वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश ठाकुर एवं पूर्व शासकीय लोक अभियोजक नारायण कन्नौजे के आतिथ्य तथा एमएल साहू, नारायण सोनी वरिष्ठ अधिवक्तागण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अधिवक्ता अशोक श्रीवास, राजकुमार चंदेल, हेमलता पांडेय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात नारायण कन्नौजे, राकेश ठाकुर, एमएल साहू, नारायण सोनी आदि अधिवक्ताओं द्वारा संगोष्ठी सभा को संबोधित करते बताया कि राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जो कि अधिवक्ता थे, उनकी स्मृति में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है।
अधिवक्ताओं को उस ऊंचाई तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। अधिवक्ताओ के कारण से ही अपराध भी नियंत्रण में रहता है। आम नागरिकगणों की सेवा के रूप में अधिवक्ता उनकी समस्याओं का हल निकालते है तथा पक्षकार के हित में अपना पूर्ण ज्ञान लगा देते है, उनके निराकरण करने में।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा का पुष्प से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। संगोष्ठी सभा का संचालन पंकज गुप्ता व आभार प्रदर्शन बृजमोहन जोशी नोटरी द्वारा किया गया। आयोजन में तोपेश देवांगन, अभ्यास यादव, नीतू टंडन, मनीष वर्मा, वीरेंद्र ऊके, कीरीट धीवर, सुनील मिश्रा, भूमिका कुर्रे, गौरव साहू, आशाराम देवांगन, एसके पाठक, नरेन्द्र साहू, देवानंद साहू, तेजेश्वरी सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में अधिवक्ता अभ्यास यादव द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत भी प्रस्तुत किया गया।


