राजनांदगांव

मवेशियों को कत्लखाना ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
05-Dec-2025 6:00 PM
मवेशियों को कत्लखाना ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
पशुक्रूरता करने वाले आरोपी के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 2 नग भैंसा बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 77/25 धारा 4, 6, 10, 11 पशु के प्रतिक्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ओमप्रकाश साहू 21 साल निवासी शीतला माता चौक दशरमा थाना बलौदा बाजार  द्वारा पांडादाह की ओर से कत्लखाना ले जाने हेतु 02 नग भैंसा  को टाटा एस. छोटा हाथी में भरकर बिना चारा- पानी के भूखे-प्यासे क्रूरतापूर्वक रस्सी से डाला में बांधकर ले जा रहा है। सूचना पर केसीजी पुलिस टीम रवाना कर थाना गातापार के सामने नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया। जिसमें 2 नग  भैंसा को बिना चारा-पानी के भूखे प्यासे क्रूरतापूर्वक रस्सी से डाला में बांधकर रखा था।  आरोपी के कब्जे से 02 भैंसा एवं वाहन कीमती 7 लाख 50 हजार रुपए को जब्त किया गया एवं आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी  ओमप्रकाश साहू  21 साल निवासी शीतला माता चौक दशरमा थाना बलौदा बाजार के विरुद्ध अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियलल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट