राजनांदगांव
नांदगांव पुलिस ने पत्र जारी कर मुख्यधारा में वापसी करने अपील की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर। एमएमएसी जोन के नक्सलियों से राजनांदगांव पुलिस ने बेखौफ होकर मुख्यधारा में वापसी की अपील करते एसपी अंकिता शर्मा ने मातहत अफसरों के साथ एक पत्र के जरिए मोबाईल नंबर जारी किया है।
एसपी ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर केंद्र और राज्य सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है। एसपी ने नक्सलियों को यह भरोसा दिया है कि उन्हें किसी भी तरह का पुलिस से खतरा नहीं है। पूरी सुरक्षा के साथ नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर सहयोग किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा की ओर से एमएमसी जोन नक्सल संगठन के सदस्यों को मुख्यधारा में वापसी के लिए एक अपील पत्र जारी किया गया है। पत्र में एसपी ने स्वंय के साथ एएसपी, एसडीओपी समेत नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अन्य अधिकारियों का नंबर जारी किया गया है।
उन्होंने नक्सलियों को पत्र के माध्यम से इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि समर्पण करने के दौरान उनके किसी भी तरह का दुव्र्यवहार नही किया जाएगा। आत्मसमर्पण करने पर तत्काल नगद राशि एवं अन्य प्रकार के लाभ दिए जाएगें। गौरतलब है कि 27 नवंबर को एमएमसी जोन के प्रवक्ता अनंत ने एक पत्र जारी कर 01 जनवरी 2026 तक सरेंडर करने के लिए समय मांगा था। हालांकि उसके अगले दिन अनंत उर्फ विकास नगपुरे ने 11 नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र के गोंदिया में हथियार डाल दिया। इसके बाद से पुलिस एमएमसी जोन के बचे नक्सलियों की घर वापसी के लिए जोर लगा रही है। इसी कड़ी में राजनांदगांव एसपी ने नक्सलियों से सरेंडर करने के लिए अपील पत्र जारी की है।


