राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। नाबालिग बालिका से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को प्रार्थिया ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति 28 नवंबर को बहला-फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में तत्काल चिखली पुलिस टीम तैयार कर अपहृता की पतासाजी हेतु रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, यात्री प्रतिक्षालयों में दबिश दिया गया, जो अपहृता को जिला कबीरधाम पंडरिया बस स्टैंड में आरोपी धरमू बंजारे के कब्जे से बरामद किया गया और पीडि़ता के कथन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 87, 64(2)(ड) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट शामिल कर आरोपी धरमू बंजारे 20 साल निवासी बाघमुड़ा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को न्यायालय में पेश किया गया। बाद में आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


