राजनांदगांव
किरनापुर क्षेत्र में मिला भारी मात्रा में सामान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामान जब्त किया है। बरामद सामग्री में विस्फोटक सामान कारतूस, कम्युनिकेशन डिवाईस दवाईयां और अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं शामिल है। बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान के दौरान उक्त सामान जंगल से बरामद किया गया है।
.jpg )
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल आपरेशन के दौरान किरनापुर क्षेत्र के सिरका-मोजाडेरा एवं अलीटोला के जंगलों में दो स्थानों में जवान गश्त कर रहे थे। इस बीच जमीन में गड़ाकर छुपाए गए नक्सल डंप फोर्स के हाथ लगा। सुरक्षाबलों ने जांच पड़ताल के दौरान भारी मात्रा में सामान जब्त किया है। जिसमें विस्फोटक बीजीएल सेल के 6 पैकेट, 11 नग लांचर राउंड, 9 नग 303-राउंड, 3 नग 12 बोर जिंदा राउंड के अलावा 4 नग एंड्राईड फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक व मेडिकल सामान बरामद किया गया। पुलिस ने एक बार फिर एमएमसी जोन में सक्रिय नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि सुरक्षा बल अपना अभियान जारी रखेंगे। इसमें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।


