राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा अवैध धान परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अवैध धान की रोकथाम के लिए जिले में 9 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिन पर कर्मचारियों की तैनाती कर चौकसी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम रात में विभिन्न चेक पोस्टों का नियमित दौरा कर निगरानी कर रही है। अब तक प्रशासन द्वारा 17 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से 4 प्रकरण दूसरे राज्यों से आने वाले धान के हैं और इन मामलों में तीन ट्रक तथा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं कोचियों पर की गई लगातार कार्रवाई में 13 प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिनमें तीन पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं। अब तक जिले में कुल 1260 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 39 लाख 6 हजार रुपए आंकी गई है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में कोचियों एवं अवैध परिवहन पर कार्रवाई और अधिक कठोर की जाएगी, ताकि जिले में अवैध धान की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।


