राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के टैलेंट हंट अभियान के अंतर्गत जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पैनलिस्ट चयन की प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगे बढ़ाते जोन स्तर पर फिजिकल इंटरव्यू का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसके अंतर्गत दुर्ग जोन में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा जिला शामिल हैं, के आवेदनकर्ताओं का फिजिकल इंटरव्यू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, स्वतंत्र पत्रकार प्रज्ञावतार साहू, पूर्व महापौर नीता लोधी की अगुवाई में संपन्न हुआ।
दुर्ग जोन स्तरीय अभियान समिति के सदस्य प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार लिया गया।
इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के लिए आवाज मुखरित करने वाले एवं कांग्रेस की आवाज बनने हेतु इच्छुक आवेदकनकर्ता, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किए थे का स्क्रुटनी पश्चात उनके विचारों से साक्षात्कार समिति अवगत हुई। साक्षात्कार के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, सौरभ साहू, हेमा साहू आदि उपस्थित थे।


