राजनांदगांव

महिला से विवाद करने वाला अनावेदक पर कार्रवाई
01-Dec-2025 10:05 PM
महिला से विवाद करने वाला अनावेदक पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 दिसंबर। लालबाग थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अनावेदक के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। अनावेदक को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को लालबाग पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटरासरार में लड़ाई-झगड़ा कर विवाद कर रहे हैं। सूचना पर स्टाफ मौके पर पहुंचकर आवेदिका सुमित्रा बाई के साथ अनावेदक रूपलाल जगनीक द्वारा मेरे खिलाफ  पुलिस को झूठी शिकायत किए हो, मैं तुम लोगों को नहीं छोडूंगा, देख लूंगा कहकर हल्ला करने लगा। समझाने का प्रयास करने पर अनावेदक द्वारा और अधिक उत्तेजित होकर गाली-गलौज कर वाद-विवाद व मारपीट करने पर उतारू हो गया था, जिसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होने से अनावेदक को गिरफ्तार किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनावेदक के विरूद्ध धारा 170/126ए 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट