राजनांदगांव
सर्वे के लिए 11 तक बढ़ी मियाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अपडेट में वार्डों में मतदाताओं की गैरहाजिरी ने दिक्कतें खड़ी कर दी है।
शहर के कई वार्डों में मतदाता गायब हैं। ऐसे में बीएलओ के सामने परेशानियां खड़ी है। वजह यह है कि बीएलओ के लिए सरकार की ओर से गाईड लाइन है, जिसमें उन्हें हर हाल में मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्देश है। इधर राजनांदगांव जिले में अपडेट का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 90 फीसदी वोटर्स का रिकार्ड गणना पत्रक भरने के बाद डिजिटलाईज कर दिया गया है। इधर केंद्रीय चुनाव आयोग ने 11 दिसंबर तक सर्वे के लिए समय सीमा को बढ़ाया है। ग्रामीण इलाकों में भी वोटर्स रिकार्ड अपडेट करने का काम पूरी गति में है। शहरी इलाकों में काम काफी धीमा है। 2003 के मतदाता सूची के आधार पर वोटर्स रिकार्ड को नए सिरे से व्यवस्थित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शहर में कई वार्डों में 2003 की मतदाता सूची में कई लोगों का नाम नदारद है। इस वजह से वोटर्स का नाम और पता बीएलओ ढूंढने में नाकाम हो गए हैं। बीएलओ के मुताबिक शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में बड़ी संख्या में वोटर्स नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण रिकार्ड अपडेट करने में व्यवहारिक दिक्कतें खड़ी हो रही है। एक जानकारी के मुताबिक कुल 8 लाख 35 हजार 910 वोटर्स का एसआईआर किया जाना है। जिसमें अब तक 7 लाख 52 हजार 970 का पुनरीक्षण किया गया है। बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर पत्रक भरवा रहे हैं। जिले में 1006 बीएलओ अलग-अलग इलाकों में जाकर मतदाताओं को एसआईआर के लिए न सिर्फ प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि उनकी कई दिक्कतों को भी दूर कर रहे हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए वार्डों में शिविर
गणना पुनरीक्षण कार्य 2003 के विधानसभा की मतदाता सूची अनुसार किया जा रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वार्डों में शिविर भी लगाई गई है। ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बीएलओ से या शिविर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों के लिए वार्डवार शिविर लगाई गई है। जिसमें वार्ड नं. 1 के लिए लोधी भवन नवागांव, वार्ड नं. 2, 3 व 8 हेतु मोतीपुर सामुदायिक भवन, वार्ड नं.4 हेतु शा. मा. शाला पुराना ढाबा, वार्ड नं.5, 6 व 10 हेतु शा. मा. शाला चिखली, वार्ड नं.7 व 9 हेतु प्राण् शाला स्कूल शंकरपुर, वार्ड नं.11, 12 व 13 हेतु पूर्व माण् शाला गौरीनगर, वार्ड नं.14 व 15 हेतु स्टेट स्कूल, वार्ड नं.16 व 17 हेतु ठा. प्यारेलाल स्कूल, वार्ड नं.18 व 19 हेतु देवांनंद जैन स्कूल, वार्ड नं.20 हेतु प्रा.शाला पेंड्री, वार्ड नं.21 हेतु पूर्व मा. शाला रेवाडीह, वार्ड नं.22 हेतु गुरूनानक स्कूल, वार्ड नं.23 हेतु रॉयल किड्स स्कूल, वार्ड नं.24 व 25 हेतु सर्वेश्वदास स्कूल, वार्ड नं.26 हेतु प्रा. शाला भरकापारा, वार्ड नं.27, 29 व 30 हेतु प्रा. शाला टाकापारा, वार्ड नं.28 हेतु प्रा. शाला लखोली नाका, वार्ड नं.31, 32, 33, 35 व 36 हेतु पूर्व मा. शाला लखोली, वार्ड नं.34 हेतु शा. उ. मा. शाला कन्हारपुरी में शिविर लगाया गया है। इसी तरह वार्ड नं.37 हेतु पूर्व मा. शाला सदर बाजार, वार्ड नं.38 हेतु दिग्विजय कालेज, वार्ड नं.39 हेतु प्रा. शाला गंजपारा, वार्ड नं 40 व 48 हेतु प्रा. शाला नंदई, वार्ड नं.41 हेतु बालक प्रा. शाला चौखडिय़ापारा, वार्ड नं.42 व 43 हेतु शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, वार्ड नं.44 व 45 हेतु कमला कालेज, वार्ड नं.46 हेतु बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर, वार्ड नं.47 हेतु प्रा. शाला मोहारा, वार्ड नं.49 व 50 हेतु शा.प्रा. शाला सिंगदई एवं वार्ड नं.51 हेतु शा.उ.मा. शाला हल्दी में शिविर लगाया गया है।


