राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 प्रतियोगिता में शामिल होने वाले एमएमएसी कराटे के प्रतिभागी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर प्रजापति ने जिले के कराटे खिलाडिय़ों की उपलब्धियों की सराहना करते उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कराटे खिलाडिय़ों की मांग पर खिलाडिय़ों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि जिला मुंगेली स्थित श्यामप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की ओर से पांच प्रतिभागी सावित्री ध्रुर्वे, अरुना जाड़े, चांदनी सोरी, ममता नरेटी, गौरी हारमे ने हिस्सा लिया था। जीत का परचम लहराते प्रतियोगिता में जिले की बेटियों ने कुल पांच पदक जीत कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया और जिले का गौरव बढ़ाया।


