राजनांदगांव
राजनांदगांव, 29 नवंबर। तहसील राजस्व न्यायालय परिसर में अधिवक्ता सम्मेलन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
तहसील अधिवक्ता परिवार के अधिवक्ता पंकज गुप्ता व अशोक श्रीवास ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल साहू, बृजमोहन जोशी, कामदेव वर्मा, श्री स्वर्णकार के मार्गदर्शन में अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें छग राज्य द्वारा बैरिस्टर छेदीलाल सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता खेमचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद के नवनियुक्त सदस्य प्रशांत तिवारी के सम्मान के साथ-साथ उपभोक्ता फोरम के सदस्य आनंद वर्गीस, वरिष्ठ अधिवक्ता नोटरी जगदीप गरचा, सात बार के कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कुमार शर्मा का सम्मान किया गया। साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी का भी सम्मान किया गया।
आयोजन का आरंभ प्रज्ञा गुप्ता द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धार के गायन के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन एमएल साहू द्वारा दिया गया। अधिवक्ता अमलेन्दु हाजरा द्वारा खेमचंद जैन, प्रशांत तिवारी सहित सभी सम्मान किए जा रहे अतिथियों का जीवन परिचय दिया। अतिथियों के स्वागत सम्मान अधिवक्ताओं द्वारा किया गया।
अधिवक्ता पंकज गुप्ता द्वारा अधिवक्ताओं के हित में उनकी परेशानियों का व न्यायालय मे गैर अधिवक्ता, दलालों द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे कार्यों को रोकने की दिशा में सार्थक प्रयास व अन्य समस्याओं का समाधान किए जाने हेतु आग्रह किया, जिस पर नवनियुक्त स्टेट बर काउंसिल के सदस्य प्रशांत तिवारी, अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा इसका आवश्यक समाधान करने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी अधिवक्ता अशोक श्रीवास द्वारा दी गई।


