राजनांदगांव

मधु ने मोतीपुर में बनाया अपना आवास
29-Nov-2025 9:20 PM
मधु ने मोतीपुर में बनाया अपना आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 नवंबर। गरीब एवं जरूरतमंदों को अपने स्वयं के आवास का सपना साकार कराने केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई। आवास योजना के प्रथम चरण में लाभ से वंचित परिवारो को योजना का लाभ देने शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 गत वर्ष से लागू की गई।  राजनांदगंाव नगर निगम द्वारा द्वितीय चरण के आवास योजना का लाभ देने प्रचार-प्रसार कर प्रक्रिया की जा रही है। वर्षों से किराये के मकान में निवास करने वाली श्रीमती मधु वर्मा ने योजना का लाभ लेने मोतीपुर में जमीन लेकर आवास बनाने हेतु निगम में आवेदन कर प्रक्रिया पूर्ण की और स्वीकृति अनुसार आवास निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की छत्तीसगढ़ में पहली हितग्राही बन नगर का गौरव बढ़ाया।

आवास योजना के पात्रता के संबंध में नगर निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत पहले 30 वर्गमीटर में आवास निर्माण करना था, जिसे बढ़ाकर अब 45 वर्गमीटर कर दिया गया है। इसी प्रकार स्वयं की भूमि में आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मिलने वाली राशि 2 लाख 26 हजार रुपए को बढ़ाकर अब 2 लाख 50 हजार रुपए कर दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि आवास योजना 2.0 के तहत राजनांदगांव निकाय में अभी तक 736 नए आवास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

शासन प्रत्येक आवास निर्माण करने स्वीकृति उपरांत 2 लाख 50 हजार रुपए  चरणबद्ध स्तर पर आवास निर्माण करने पर सीधे हितग्राही के बैंक खाते मे हस्तांतरित किए जाते हैं एवं गृह प्रवेश के पश्चात निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण करने पर अतरिक्त राशि 32 हजार 850 रुपए शासन द्वारा दी जाती है।


अन्य पोस्ट