राजनांदगांव
राजनांदगांव, 29 नवंबर। सुरगी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और गुंडा-बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के पास से 31 पौवा शराब जब्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को सुरगी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम हल्दी ईट भट्टा जाने का मार्ग में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी अजय कुमार निषाद 29 वर्ष निवासी वार्ड नं. 51 हल्दी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 31 पौवा शोले ब्रांड देशी मदिरा प्लेन कुल 5 लीटर 580 एमएल छत्तीसगढ़ निर्मित शराब कीमती 2480 रुपए को जब्त कर आरोपी सदर के विरुद्ध पुलिस चौकी सुरगी में अपराध क्रमांक 556/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।


