राजनांदगांव

एमएमसी जिले में अब तक 23 लाख के 761 क्विंटल अवैध धान जब्त
25-Nov-2025 3:51 PM
एमएमसी जिले में अब तक 23 लाख के 761 क्विंटल अवैध धान जब्त

अवैध परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले की कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन भंडारण एवं अनियमितताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत परिवहन, भंडारण एवं प्रतिष्ठानों की जांच कर अनियमितता, सामने आने पर धान की बड़ी मात्रा जब्त की गई है।

कार्रवाई के दौरान एसके एंड सन्स ट्रेडर्स, मोहला से 23 क्विंटल धान जब्त किया गया। वहीं राजू प्रसाद खंडेलवाल फर्म में रजिस्टर संधारित सही नहीं पाए जाने पर 24 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसी प्रकार साहू ट्रेडर्स, मोहला की जांच में भी रजिस्टर संधारण में गड़बड़ी मिलने पर 28 क्विंटल धान जब्त कर फर्म संचालक की सुपुर्दगी में दिया गया। जिला मोहला-मानपुर चौकी जिले में अभी तक अवैध धान के 10 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें कुल 761.801 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इस जब्त धान की अनुमानित कीमत 23 लाख 61 हजार 580 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान 1 ट्रक और 1 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान भंडारण और खरीद-फरोख्त के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट