राजनांदगांव

कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ता पर जुर्म दर्ज
05-Nov-2025 3:25 PM
कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ता पर जुर्म दर्ज

 राज्योत्सव में कोतवाली टीआई से बदसलूकी पर पुलिस ने लिया एक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 नवंबर। कवर्धा के पीजी कॉलेज में आयोजित राज्योत्सव के दौरान दर्शकदीर्घा में खलल पैदा करने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप के साथ बदसलूकी और झूमाझटकी करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने से पार्टी के भीतर असंतोष भी है।

मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर को कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप अपने स्टॉफ के साथ पीजी कॉलेज में आयोजित राज्योत्सव में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालने ड्यूटीरत थे। इसी बीच दर्शकदीर्घा से राकेश साहू नामक युवक द्वारा बार-बार फोटो खींचने को लेकर शोर-शराबा शुरू हो गया था। टीआई और अन्य स्टॉफ द्वारा उक्त युवक को समझाईश दी गई। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता होने का हवाला देकर राकेश साहू द्वारा टीआई समेत अन्य स्टॉफ के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करना शुरू किया।

 

इस बात को लेकर टीआई और उक्त युवक के बीच बहस हो गई। अश्लील-गाली गलौज नहीं करने की समझाईश के बावजूद युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। ऐसे में टीआई ने भाजपा कार्यकर्ता को एक थप्पड़ मार दिया। वहीं से विवाद खड़ा हुआ। अन्य भाजपा के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। टीआई के वर्दी को भी फाडऩे की कोशिश हुई। इस मामले को लेकर कवर्धा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 296, 132, 221 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा में खलबली मच गई।


अन्य पोस्ट