राजनांदगांव

वार्ड में बंटेगा क्लोरिन टेबलेट व लगेगा हैल्थ कैम्प
05-Nov-2025 6:02 PM
वार्ड में बंटेगा क्लोरिन टेबलेट व लगेगा हैल्थ कैम्प

 गंदा पानी की शिकायत पर महापौर पहुंचे राजीव नगर वार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 नवंबर। राजीव नगर वार्ड में नल में गंदा पानी आने तथा संक्रामक बीमारी फैलने की शिकायत पर महापौर मधुसूदन यादव ने सोमवार सुबह नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा तथा तकनीकी व स्वास्थ्य अमला के साथ वार्ड का निरीक्षण कर लिकेज पाईप लाइन की जांच करने, साफ-सफाई करने के साथ-साथ क्लोरिन टेबलेट वितरण करने एवं हैल्थ कैम्प लगाने के निर्देश दिए।

महापौर ने राजीव नगर के गली-मोहल्ले में पैदल भ्रमण कर वार्ड वासियों से रूबरू हुए और गंदे पानी आने तथा पीलिया डायरिया जैसी संक्रमक बीमारी होने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने जल विभाग के उप अभियंता अनुप पाण्डे से गंदे पानी आने वाले क्षेत्र के पाईप लाइन की जांच करने के निर्देश दिए तथा पानी में नियमित रूप से क्लोरिन की मात्रा चेक करने कहा। उन्होंने कहा कि गंदे पानी आने या पाईप लाइन लिकेज जैसी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें, ताकि संक्रामक बीमारी न फैले। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हैल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र जहां संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका होती है, वहॉ नियमित रूप से पाईप लाइन चेक करें।  साथ ही फिल्टर प्लांट में पानी में क्लोरिन की मात्रा नियमित रूप से जॉच करें, एलम का पर्याप्त भंडारण रखें। उन्होंने कहा कि जल संयंत्रो की भी समय-समय पर सफाई करें,  मशीनों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य अमला से महापौर ने कहा कि वार्ड में नियमित रूप से गली, सडक़ एवं नाली की सफाई करें।  समय-समय पर किटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव करें, गड्ढे में भरे पानी की कच्ची नाली खोदकर निकासी कराए तथा क्लोरिन टेबलेट का वितरण करें। उन्होंने कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र एवं सघन बस्ती में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मौसमी एवं संक्रामक बीमारी से बचने समझाईस दी जाए। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर समुचित साफ -सफाई किया जाए।

महापौर के निर्देश पर आज ही वार्ड में स्वास्थ्य विभाग एवं एमएमयू के माध्यम से हैल्थ कैप लगाकर, स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा वार्ड में समुचित साफ -सफाई कर क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया।  साथ ही पाईप लाइन लिकेज के संभावित स्थल पर सोमवार को निगम के जल विभाग के अमला द्वारा खोदकर जांच एवं सुधार कार्य किया गया तथा पीएचई विभाग को पानी की सेम्पल की जॉच करने भेजने के अलावा निरंतर मानिटरिंग की जा रही है।


अन्य पोस्ट