राजनांदगांव

सहायक राजस्व निरीक्षक शर्मा हुए सेवानिवृत्त
05-Nov-2025 5:58 PM
सहायक राजस्व निरीक्षक शर्मा हुए सेवानिवृत्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के नगर पंचायत में 41 वर्षों तक निरंतर सेवा  प्रदान करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक दशरथ शर्मा शनिवार को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। श्री शर्मा निकाय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में पद पर आए थे और नियमित कर्मचारी के रूप कार्य करते  अपने कार्य से कार्यमुक्त हुए। निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शनिवार को उन्हें नगर पंचायत कार्यालय से सम्मानपूर्वक बिदाई दी।

श्री शर्मा की सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को नगर पंचायत के सभाकक्ष में श्री शर्मा को स्थानीय कर्मचारियों ने भावभीनी बिदाई दी। समारोह नगर पंचायत  अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस दौरान श्री शर्मा द्वारा निकाय में किए गए कार्यों को स्मरण कर उनकी कार्य एवं व्यवहार तथा निकाय के विकास में मिले उनके योगदान को सराहा गया।

बिदाई समारोह में सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री योगेश्वर ठाकुर, तिलक यादव, जलील रब्बानी, पटवारी लखनलाल सोरी, दयाशंकर खंडेलवाल, सोफू  जिलानी, रामसाय पटेल, निजामसाय, पीर खान, रामकुमार देवागन, सिद्धार्थ देवागन सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट