राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 नवंबर। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के कल 5 नवम्बर को राजनांदगांव जिला प्रवास के दृष्टिगत संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर एवं पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने स्टेट हाईस्कूल मैदान पहुंचकर लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं एएसएलआर रूपेश कुमार उपस्थित रहे।
कलेक्टर यादव ने मंच एवं बैठक व्यवस्था, विभिन्न स्टॉल, यातायात एवं पार्किंग, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही आवश्यक तैयारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मंच एवं बैठक व्यवस्था, पार्किंग के साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते सभी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया। इस दौरान एसपी एसआईबी नीरज चंद्राकर, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस गजेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम. भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव गौतमचंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


