राजनांदगांव

साथियों का मोबाइल किया चोरी, गिरफ्तार
05-Nov-2025 5:56 PM
साथियों का मोबाइल किया चोरी, गिरफ्तार

राजनांदगांव, 5 नवंबर। साथियों का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से 2 नग मोबाइल जब्त कर उसे जेल भेजा गया।  मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को लालबाग थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी व उसके अन्य साथी तीनों एक होटल में काम करते हैं एवं तीनों एक ही कमरे में किराये के मकान में रहते हैं। 27 अक्टूबर को तीनों होटल से काम कर खाना खाकर अपने किराये के मकान में आकर सो गए, जब सुबह उठे तो देखे कि प्रार्थी एवं उसके एक साथी का मोबाइल कमरा में नहीं है। वहीं तीसरा अन्य साथी बॉबी कमरा में नहीं है।

कमरा बाहर से ताला बंद था।  उसका अन्य साथी बॉबी द्वारा प्रार्थी एवं उसका साथी का मोबाइल चोरी कर भाग गया है। रिपोर्ट पर अप.क्र. 494/25 धारा 305(ए), 331(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।  थाना प्रभारी लालबाग के नेतृत्व में आरोपी बॉबी सकुनत जामुल रोड लेबर कैम्प भिलाई पर जाकर पता तलाश किया, जो सकुनत पर उपस्थित मिलने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया। मेमोरंडम कथन के अनुसार अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी द्वारा चोरी गए 02 नग मोबाइल  को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट