राजनांदगांव

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में आईजी-डीआईजी स्तर के अफसरों ने सम्हाली कमान
05-Nov-2025 5:37 PM
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में आईजी-डीआईजी स्तर के अफसरों ने सम्हाली कमान

 उदयाचल और स्टेट स्कूल में दोपहर बाद कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 नवंबर। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार दोपहर बाद राजनंादगांव पहुंचेंगे। इससे पहले उनके मुख्य आतिथ्यि में होने वाले कार्यक्रम स्थलों को छावनी में बदल दिया गया है।

शहर के उदयाचल और स्टेट हाईस्कूल में उपराष्ट्रपति का आज दोपहर बाद कार्यक्रम निर्धारित है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी अभिषेक शांडिल्य, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल समेत आईपीएस और राज्य कैडर के पुलिस अफसर कमान सम्हाले हुए हैं। स्थानीय स्टेट हाईस्कूल में उपराष्ट्रपति लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 वहीं उपराष्ट्रपति का महतारी वंदन योजना के तहत माह नवंबर 2025 की 21वीं किस्त के रूप में प्रदेश के 69 लाख 07 हजार 615 महिला को बटन दबाकर 646 करोड़ 52 लाख 10 हजार रुपए खाते में अंतरित करेंगे। इधर स्टेट हाईस्कूल में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त में किसी तरह की ढील नजर नहीं आई। उपराष्ट्रपति समेत अन्य आगंतुकों व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए विशेष द्वार बनाए गए हैं। वीआईपी वर्ग के लिए खैरागढ़ रोड में फ्लाई ओवर से पहले द्वार बनाया गया है। आम लोगों के लिए अलग से प्रवेश द्वार तैयार किया गया है।

राज्य सरकार ने उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस के आलाधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें आईपीएस अभिषेक पल्लव, कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र छवई, राज्य पुलिस सेवा के सीनियर अफसर नीरज चंद्राकर व धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा, व अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। सभी मुख्य द्वारों में सुरक्षा के चलते  एमसीपी लगाया गया है। जिसमें हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। बहरहाल दोपहर बाद उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम तय है। उनके दौरे के चलते पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड से लेकर गुजरने वाले सभी मार्ग में जवानों को तैनात किया गया है।

 


अन्य पोस्ट