राजनांदगांव
राजनांदगांव, 5 नवंबर। चैलेंजर ट्रॉफी में चयनित छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के दोनों ही खिलाड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के खिलाड़ी हैं।
यह पहला अवसर है कि छत्तीसगढ़ के दो जूनियर खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा आयोजित सर्वाधिक प्रतिष्ठित चैलेंजर ट्रॉफी में चयनित हुए हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश के सर्वोच्च 10 स्थान में अपना स्थान बनाया था । ज्ञात हो कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की एक अन्य महिला खिलाड़ी नेहा बड़वाईक भी आज से प्रारंभ हो रही महिला चैलेंजर ट्रॉफी में खेल रही है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संगठन की इस अनूठी उपलब्धि पर खिलाडिय़ों की अथक मेहनत एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कुशल संचालन पर हर्ष व्यक्त किया है ।


