राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। खेत में जुआ खेलने वाले 9 जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी रकम और 52 पत्ती ताश को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को चिखली चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चिखली सांई मंदिर के आगे स्थित खेत में 52 पत्ती ताश में रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। आरोपी ईमरान खान 25 साल निवासी रामनगर वार्ड नं. 7 राजनांदगांव, कुंदन वाहने 24 साल निवासी चिखली वार्ड नं. 6, दिनेश साहू 25 साल निवासी शिवनगर वार्ड नं. 4, सुमरन लाल साहू 70 साल निवासी वार्ड नं. 10 चिखली, द्वारिका देवांगन 60 साल निवासी टांकापारा वार्ड नं. 14, मगेलाराम नेताम 58 साल निवासी चिखली वार्ड नं. 10, विक्की साहू 43 साल निवासी स्टेशनपारा वार्ड नं. 12, दुर्वाश सोनटक्के 48 वर्ष निवासी शांतिनगर, रामचंद्र यादव 34 वर्ष निवासी शांतिनगर वार्ड नं. 10 चौकी चिखली से नगद रकम 13 हजार 940 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) अपराध कायम कर वैधानिक कार्रवाई की गई।