राजनांदगांव

वेसलियन चर्च में मनाया गया हैप्पी नर्सेस-डे
26-May-2025 4:35 PM
वेसलियन चर्च में मनाया गया हैप्पी नर्सेस-डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
वेसलियन स्कूल चर्च कैम्पस में रविवार को नर्सेस-डे मनाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति से सम्मानित समाजसेविका महिला मधुलिका रामटेके आमंत्रित किया गया। संचालन महिमा रंजन ने किया। श्रीमती रामटेके का स्वागत कुमुदिनी, हेमरोन, सीमा लाल, कविता रंजन ने किया।

कार्यक्रम में मधुलिका रामटेके ने कलीसिया के 14 नर्स किरण बाला, शशि थॉमस, साधना विल्सन, नर्सी अब्राहम, जैसी लाल, शु मंगल धनौरकर, सुषमा सिंग, जोशना मसीह, श्वेता महाराणा, स्वाति सिंग, बिहुला महाराणा, आश्रिता थॉमस, सौम्या विल्सन को एक गुलाब और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। अंत में कलीसिया के भूतपूर्व पास्टर की धर्मपत्नी ग्रेसी सिंग द्वारा गिफ्ट देखकर समापन किया गया।


अन्य पोस्ट