राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मई। आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके प्रथम चरण में नागरिकों की समस्या से अवगत होने उनसे आवेदन लिया गया। जिसका समाधान द्वितीय चरण में किया गया और अब तृतीय चरण में उसका समाधान बताने समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त उद्गार महापौर मधुसूदन यादव ने चिखली स्कूल में आयोजित समाधान शिविर में दिए।
उन्होंने कहा कि शिविर में राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास के अलावा, श्रमिक कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, आयुष्मान कार्ड जैसे अनेक शासन की योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही आवेदकों के समस्याओं का समाधान भी बताया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद देते कहा कि आपके द्वारा प्राप्त आवेदनों का समाधान कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनका समाधान नहीं हुआ है, वे भी आवेदन डाल सकते हंै, ताकि उसमें पुर्न विचार किया जा सके।
चिखली में वार्ड नं. ५, ६, ९, १०, ११, १२ व १३ के लिए आयोजित समाधान शिविर में संबंधित वार्ड के पार्षद शिव वर्मा, सुनील साहू, श्रुति जैन, अपूर्वा श्रीवास्तव शामिल हुए।
वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा जनता की भावना को ध्यान में रखकर उनकी समस्या का समाधान करने और योजना का लाभ देने सुशासन तिहार के तहत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नल कनेक्शन आदि अनेक कार्यो का निराकरण करने शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में बड़े कार्यों एवं मांगो संबंधित प्रकरणों को शासन को प्रेषित कर निराकरण किया जाएगा।
शिविर के प्रारंभ में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने समाधान शिविर पर प्रकाश डालते कहा कि वार्ड नं. ५, ६, ९, १०, ११, १२ व १३ के लिए चिखली स्कूल में समाधान शिविर लगाया गया है। उक्त वार्डो से ३७१ आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ३४२ आवेदनों का निराकरण किया गया है, शेष २९ आवेदनो में प्रधानमंत्री आवास, जल विभाग संबंधी आवेदन का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान की सूचना आवेदकों को दी गई है तथा शिविर में भी समाधान बताया जा रहा है।