राजनांदगांव

जिले के युवा पाक आतंकियों के सफाए पर सहमत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मई। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सैनिकों द्वारा जवाबी कार्रवाई को लेकर जिले के युवा जहां जाबांज सैनिकों को सलाम कर रहे हैं। वहीं युवा मानते हैं कि पाकिस्तान की जमीं से आतंकियों के सफाए का यह सही वक्त है। भारत बेखौफ होकर पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सैन्य कार्रवाई करे, ताकि वैश्विक स्तर पर आतंकियों के पोषक पाकिस्तान का पर्दाफाश हो। च्छत्तीसगढ़ज् ने जिले के युवाओं से प्रतिक्रिया ली।
आतंकवादियों से बदला लेने किया था लॉच - मारू
कांग्रेस नेता मेहुल मारू ने कहा कि आपरेशन सिंदूर में हुए वीभत्स आतंकवादी हमले के शिकार मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों से बदला लेने लॉच किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के जवानों को सलाम करता हूं। उनका अभिनंदन करता हूं। हम सभी भारतीय सेना के साथ हैं। सन ७१ में जैसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, आज वही करने का समय है।
आतंकवाद अपना नापाक ऊर्जा भारत पर व्यर्थ ना करें - कमलेश
जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारी व जनभागीदारी समिति के सदस्य कमलेश प्रजापति ने कहा कि अब आतंकवाद का अंतिम दौर शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एवं भारतीय सेना सदैव आतंकवाद के खिलाफ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को जिनती बहादुरी एवं अदभ्य साहस कर के साथ भारत के वीर जवानों ने जो बदला लिया है। यही आतंकवाद के खिलाफ बदला है। उन्होंने इस ऑपरेशन के बाद एक और स्ट्राइक हो, जो बचे हुए आतंकवाद के सरगना हैं, उसे जड़ से मिट्टी में मिलाने का एक और मौका भारतीय सेना को देना चाहिए। जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो पाए, यही पीडि़त परिवार के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा।
जाबाजों को हमारा सलाम - देशमुख
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मानव देशमुख ने कहा कि भारत के बेटियों का सिंदूर उझाडऩे वालों से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर कर बदला लिया। यह पूरे भारतवासियों को गौरान्वित करने वाला क्षण है। भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ आज हम सभी राजनीतिक पार्टी और सभी धर्म के लोग एकजुटता से पूरी ताकत के साथ खड़े हैं। एयर स्ट्राइक करने वाले भारतीय वायुसेना के सभी जबाजों को हमारा सलाम है। साथ ही अभी पाकिस्तान कि कायर सेना द्वारा जम्मू कश्मीर के पूंछ एवं अन्य जिले में गोलीबारी कर हमारे आम नागरिकों की मौत पर हम श्रद्धांजलि व्यक्त करते है।
एयर स्ट्राइक भारत की नई रक्षा नीति - बैद
पार्षद जैनम बैद ने कहा कि ६-७ मई की दरम्यानी रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक और निर्णायक एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई न केवल हमारे जवानों की वीरता और पराक्रम का प्रमाण है, बल्कि यह भारत की नई रक्षा नीति को भी दर्शाती है। अब देश पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस साहसी कदम ने आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया और दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता का एहसास कराया। पूरे देश में गर्व, उत्साह और एकजुटता की लहर दौड़ पड़ी। यह स्ट्राइक उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि - जैन
भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के महामंत्री आशीष जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एकबार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि नया भारत ना तो चुप बैठता है और ना ही झुकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ९ ठिकानों पर सटीक और प्रभावी एयर स्ट्राइक कर पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को देश की जनता हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है।
सैन्य पराक्रम अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद - सेन
बजरंग दल विभाग सह-संयोजक सुनील सेन ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों के हिंदुओं को चिन्हित कर मारा गया था। जिसके जवाब एवं आत्मरक्षा में केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई एवं आपरेशन सिंदूर की विहिप बजरंग दल सराहना करता है। उन्होंने कहा कि भारत के इस प्रतिउत्तर ने पूरे विश्व को बता दिया कि भारत किसी देश की दखल एवं हमले सहन नहीं करेगा। हमारा देश संस्कृतियों एवं परंपराओं का देश है, जहां अतिथि को भगवान की तरह पूजा जाता है। यदि इसकी संस्कृति एवं देशवासियों को कोई हानि पहुंचेगी तो इसका जवाब भी उसी रूप में दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर भारत माता की शौर्य का परिचय- मधु
भाजपा की पूर्व पार्षद मधु बैद ने कहा कि आपरेशन सिंदूर भारत माता की शौर्य का साहसिक परिचय है। भारतीय सैनिक पूरी बहादुरी के साथ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर रहे हैं। भारत को विश्व का समर्थन है। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त राजनैतिक प्रभाव और कूटनीति के बदौलत संभव हुआ है। भारत ने अपने सटीक सैन्य ताकत के दम पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया है।
सैन्य कार्रवाई से भारत के पक्ष में दुनिया - आफताब अहमद
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व युवक कांग्रेस महासचिव आफताब अहमद ने भारत के हौसले की दाद देते कहा कि दुनिया भारत के पक्ष में खड़ी दिख रही है। पाकिस्तान को आतंकी संगठनों का हिमायत करना और उन्हें शरण देना महंगा पड़ेगा। आतंक का जवाब देने के लिए सैनिकों ने जिस तरह से मोर्चा सम्हाला वह भारत की अद्भूत और सशक्त सैन्य ताकत का उदाहरण है। अहमद ने कहा कि आतंकियों को सबक सिखाने के लिए यह एक उपयुक्त और सुनहरा अवसर है।