राजनांदगांव

वाटर पार्क में डूबने से बालक की मौत
10-May-2025 3:43 PM
वाटर पार्क में डूबने से बालक की मौत

एक्वा विलेज वाटर पार्क प्रबंधन के खिलाफ भी पुलिस कर रही जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। शहर से सटे इंदामरा स्थित एक वाटर पार्क में परिवार के साथ नहाने गया एक 13 साल के बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने जहां मर्ग कायम किया, वहीं प्रबंधन के खिलाफ भी लापरवाही बरतने के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के आमगांव के रहने वाले अंशुल भंडारकर अपनी मां, मौसी और भाई के साथ शुक्रवार दोपहर को एक्वा विलेज वाटर पार्क पहुंचा था। इस दौरान सभी ने स्वीमिंग वियर पहनने के लिए कपड़े चेंज किए। इससे पहले बालक अंशुल सबसे आगे वाटर पार्क में स्थित वेव पुल में जा पहुंचा। वेव पुल में लगभग 5 मिनट तक ऊंची लहरे उठने का मूवमेंट हुआ। इस दौरान बालक  अंशुल की मौत हो गई। बालक की मौत से एक्वा विलेज वाटर में मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक्वा वाटर विलेज प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी जांच शुरू की है। इस संबंध में लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लापरवाही के आधार पर प्रबंधन के खिलाफ भी जांच होगी। उनका कहना है कि सुरक्षा संबंधी व्यवस्था में कमी पाई गई है।

इस बीच मृतक की मां, मौसी और भाई की मौजूदगी में हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है। मृतक के पिता सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर दंतेवाड़ा में पदस्थ है। उन्हें भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि बालक को तैरना नहीं आता था। अचानक  वह पानी में ऊंची लहरों में खुद को सम्हाल नहीं पाया। हालांकि पुलिस मृतक को मानसिक रूप से कमजोर होने की बात भी कह रही है।

गौरतलब है कि एक्वा विलेज वाटर की व्यवस्था को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वाटर पार्क में पानी में डूबने की स्थिति में बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यह हादसा हो गया। जबकि सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्था रखने का प्रावधान है। पानी में डूबने की स्थिति में सुरक्षा जैकेट भी मौके पर नहीं पाया गया। ऐसे में प्रबंधन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग उठ रही है।


अन्य पोस्ट