राजनांदगांव

अफवाहों व आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने समझाईश
09-May-2025 4:07 PM
अफवाहों व आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने पैनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया  जैसे व्हाट्असप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक या भडक़ाऊ वाले मैसेज, फोटो को वायरल व फारवर्ड करने पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहने, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिागडऩे वाले पोस्ट नहीं करने की अपील की।

 

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस ने व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों और सौहार्द्र बिगाडऩे वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आम जनता से अपील है कि साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वाले मैसेज, फोटो या वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट न करें, भडक़ाऊ पोस्ट करना या पोस्ट फारवर्ड करना अनुचित है। ऐसा करने से उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी संभावित है, अफवाहों या भडक़ाऊ  पोस्ट ना फैलाए, जिम्मेदार नागरिक बने अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट