राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष दिग्विजय स्टेडियम समिति राजनांदगांव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में स्टेडियम कॉन्फ्रेस हॉल में स्टेडियम समिति के सफल संचालन हेतु स्टेडियम प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौर एवं उपाध्यक्ष दिग्विजय स्टेडियम समिति मधुसूदन यादव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान है। इस दृष्टिकोण से स्टेडियम के रखरखाव की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने बेहतरीन अधोसंरचना है। इसके संचालन, व्यवस्था एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के रखरखाव के लिए सभी आपस में समन्वय रखते कार्य करें। स्टेडियम समिति के 19 पुराना शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं 30 नये शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकानों में जिन्होंने किराया अब तक नहीं दिया है, वहां किराये की वसूली करने कहा। किराया नहीं देने की स्थिति में संबंधित दुकान में तालाबंदी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की ओर से स्टेडियम के लिए 6 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। जिसमें से 2 करोड़ रुपए की लागत से बिजली फिंटिंग एवं लाईट के लिए स्वीकृति मिली है। इन कार्यों को प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने स्टेडियम के मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
उन्होंने स्टेडियम की साफ-सफाई, पेयजल एवं रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने फ्लड लाईट की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बास्केटबाल के आऊट डोर में लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। बैंक एवं एलआईसी के अनुबंध से प्राप्त राशि का उपयोग स्टेडियम के मेंटेनेंस के लिए करने कहा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के रख-रखाव के लिए प्राप्त राजस्व राशि का उपयोग स्टेडियम के रख-रखाव तथा विभिन्न गतिविधियों के लिए करें। कलेक्टर ने साई हॉस्टल के संबंध में जानकारी ली तथा वहां साफ-सफाई तथा आवासीय व्यवस्था अच्छी तरह से करने के निर्देश दिए।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि शासन से प्राप्त बजट का सही उपयोग होना चाहिए। जिले के दिग्विजय स्टेडियम तथा अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के दृष्टिगत अच्छा कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दर्शकदीर्घा में भी समुचित व्यवस्था रहे। इस दौरान स्टेडियम में एसबीआई एवं एलआईसी भवन के बाद साई की तरफ का चैनल गेट बंद करने एवं हॉस्टल एवं किक्रेट के खिलाडिय़ों को पूर्व की ओर से गेट क्रमांक-3 से हनुमान मंदिर द्वार से एवं जिम के बाजू वाले गेट से प्रवेश एवं निकासी के संबंध में चर्चा की गई।
एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा ने शासन से प्राप्त बजट के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने स्टेडियम समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी एवं क्रिकेट फ्लड लाईट प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में सुरक्षा हेतु 2 गार्ड की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि योगेश बागड़ी, प्रशिक्षु डीएफओ अभिषेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी, जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह, डीपीएसओ, साई के कोच पंकज पाण्डे सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।