राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। युगांतर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के रूप में गुरुवार को मधुसूदन नायर ने पदभार संभाल लिया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिय़ा, जितेंद्र भंसाली, पीआरओ स्पोट्र्स आफिसर दिनेश प्रताप सिंह, टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ उपस्थित रहा। अपने स्वागत भाषण में संस्था के निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिय़ा ने कहा कि श्री नायर का आगमन संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति में सहायक सिद्ध होगा।
निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने सर्वप्रथम प्राचार्य का परिचय देते बताया कि श्री नायर के युगांतर को दिए 11 वर्ष के समय अविस्मरणीय रहे। उनका प्राचार्य के रूप में युगांतर में पुनरागमन शिक्षा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मधुसूदन नायर के नेतृत्व में संस्था निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगी। हमारी संस्था विगत कई वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है। इसे न्यू एजुकेशन पॉलिसी द्वारा और तराशा जाएगा।
हिन्दी के विभागाध्यक्ष वीएन राय ने कहा कि सिस्टम को नियमित और सुचारू रूप से संचालित करने का कार्य प्राचार्य करेंगे। अंग्रेजी शिक्षक अर्पण मसीह ने भी अपने विचार रखे। प्राचार्य मधुसूदन नायर ने कहा कि हम सभी युगांतर के नाम को सर्वोच्च ऊँचाई पर पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। इसी कड़ी में नायर को स्कूल में नई ज्वाइनिंग किए। शिक्षकों ने अपना परिचय दिया। संगीत शिक्षक टी. विशाल ने सुमधुर गीत गाकर प्राचार्य का स्वागत किया।