राजनांदगांव

अवैध बॉटलिंग मामले में सहायक आयुक्त को नोटिस, आबकारी उपनिरीक्षक निलंबित
08-May-2025 10:45 PM
अवैध बॉटलिंग मामले में सहायक आयुक्त को नोटिस, आबकारी उपनिरीक्षक निलंबित

 राज्य आबकारी आयुक्त ने अब उठाए कदम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
डोंगरगढ़ के करवारी-लतमर्रा स्थित एक फार्म हाउस में लाखों रुपए के शराब डंप और नकली होलोग्राम तथा बाटलिंग के मामले में अब राज्य आबकारी आयुक्त ने अफसरों से सवाल-जवाब किया है। तत्कालिन सहायक आबकारी आयुक्त  रघुनंदन राठौर को जहां नोटिस जारी किया गया है। वहीं डोंगरगढ़ वृत्त के आबकारी उप निरीक्षक अनिल सिंह को निलंबित किया गया है।

डोंगरगढ़ के फार्म हाउस में 29 मार्च को लगभग 27 लाख रुपए की अवैध शराब की एक बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया गया था, तब से लगातार डोंगरगढ़ पुलिस के अलावा आबकारी अमले की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अब तक छत्तीसगढ़ के अलावा दीगर राज्यों के शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इस बीच तत्कालीन सहायक आयुक्त रघुनंदन राठौर के अलावा विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी संदीप सहारे व एक अन्य कर्मी को भी राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 7 दिन के भीतर सभी को अपना पक्ष लिखित में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। फार्म हाउस में छापामार कार्रवाई के दौरान नकली होलोग्राम के अलावा बोतलें और लेबल भी मिले थे। नकली होलोग्राम मिलने से राज्य सरकार में हड़कंप मच गया। अब आबकारी विभाग ने इस मामले को लेकर नोटिस जारी किया है। आबकारी विभाग के इस निर्णय को देर से उठाया गया कदम माना जा रहा है।

 

नए आईजी ने शराब प्रकरण में मांगी रिपोर्ट
राजनांदगांव रेंज के नए आईजी अभिषेक शांडिल्य ने पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आईजी इस मामले में और भी कड़ी जांच करने के पक्ष में है। तत्कालिन आईजी दीपक झा ने व्यक्तिगत रूचि लेकर इस प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया था। माना जा रहा है कि नए आईजी भी दोषियों को बख्शने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने डोंगरगढ़ एसडीओपी और थाना प्रभारी से भी अवैध शराब प्रकरण में अब तक हुए कार्रवाई को लेकर जानकारी ली।
उन्होंने मामले में लिप्त लोगों को किसी भी तरह की ढ़ील नहीं देने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई में कई तरह की खामियां भी है। नए आईजी ने उस पर सुधार करते जांच कर रही टीम को आवश्यक टिप्स दी है। चर्चा है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के इंदौर और अन्य राज्यों के बड़े तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।


अन्य पोस्ट