राजनांदगांव

कलेक्टर ने सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
08-May-2025 5:52 PM
कलेक्टर ने सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

10वीं में 68.76 और 12वीं में 82.25 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता​
राजनांदगांव, 8 मई।
 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले से कक्षा 10वीं में सीजी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगांव के छात्र टिकेशदीप टांडेकर ने 96.50 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा 12वीं में सीसी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगांव के छात्र रोशनलाल सिन्हा ने 95.40 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि जिले में कक्षा 10वीं में कुल 68.76 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें बालक 62.05 प्रतिशत एवं बालिका 74.08 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए है। कक्षा 12वीं में कुल 82.25 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें 78.36 प्रतिशत बालक एवं 84.93 प्रतिशत बालिका शामिल है। जिले में कक्षा 10वीं में कुल 18 छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा 12वीं में कुल 17 छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया है।


अन्य पोस्ट