राजनांदगांव
.jpg)
जिले की 10वीं टॉप-10 की सूची में भाव्या व दिव्यांका अव्वल, 12वीं में डोंगरगांव के रोशनलाल प्रथम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजों में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में राजनांदगांव एक बार फिर जगह बनाने में पीछे रह गया। पिछले कुछ सालों से प्रावीण्य सूची में राजनांदगांव के विद्यार्थी पिछड़ते चले जा रहे हैं। बुधवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में 10वीं बोर्ड के नतीजे जहां 68.76 प्रतिशत रहे। वहीं 12वीं बोर्ड का परिणाम 82.25 प्रतिशत रहा। दोनों बोर्ड की परीक्षा में बालकों की तुलना में बालिकाओं का दबदबा रहा। बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग की नीतियां भी कटघरे में है। सालभर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को प्रयोगशाला के तौर पर इस्तेमाल किया। नतीजा इसी के चलते विपरीत आया।
इधर जिला स्तरीय टाप-10 की सूची में स्वामी आत्मानंद बख्शी स्कूल की छात्रा भाव्य साहू और रॉयल किड्स स्कूल की दिव्यांका यादव ने संयुक्त रूप से अव्वल स्थान हासिल किया है। दोनों छात्राओं ने 600 में से 583 नंबर अर्जित किए। इस तरह दोनों ने 97.17 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। इस बीच डोंगरगांव के सीजी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी रोशनलाल सिन्हा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में समूचे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। वह 95.40 प्रतिशत अंक लेकर जिले में सबसे आगे रहे। जिले में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 छात्राओं ने जिला स्तर पर टॉप किया। वहीं 12वीं बोर्ड के परिणाम में 17 विद्यार्थी अव्वल रहे।
10वीं में 2800 और 12वीं में 696 फेल
10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिलेभर में कई विद्यार्थी पास होने में नाकाम रहे। जिसमें 10वीं बोर्ड में सर्वाधिक 2801 और 12वीं में 696 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए। 10वीं बोर्ड में कुल 12 हजार 359 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था। जिसमें 110 अनुपस्थित रहे। प्रथम श्रेणी में 1311 बालक व 2597 बालिका समेत कुल 3 हजार 908 उत्तीर्ण हुए। इस साल जारी नतीजों में 2801 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। इसी तरह 12वीं बोर्ड में 696 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।