राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर -16) एलिट ग्रुप के अंतर्गत खेले गए पहले लीग मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 6 विकेट से हरा दिया।
कांकेर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरबा की पूरी टीम 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कोरबा की तरफ से उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी लवकेश यादव ने 37 महत्वपूर्ण रन बनाएं। वहीं कोई भी अन्य बल्लेबाज विकेट में ज्यादा देर टिक नहीं पाया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की तरफ से अयान खान ने मात्र 7 रन देकर 3 विकेट लिए। वही अर्शवीर भाटिया, अखिलेश सोनकर एवं युक्तार्थ देवांगन ने दो-दो विकेट लिए। अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की टीम ने मजबूत शुरूआत की, परंतु उसके पश्चात उनके अन्य बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गए। राजनांदगांव की पूरी टीम 156 रन पर ही ऑल आउट हो गई। राजनांदगांव की तरफ से रिशी यादव एवं प्रभनूर सिंह जससल ने क्रमश: 57 एवं 34 रन बनाएं। कोरबा की तरफ से लवकेश यादव ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना हुनर दिखाया। उन्होंने राजनांदगांव के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कोरबा की टीम इस बार भी राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई एवं उनकी दूसरी पारी भी 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी की तरह इस पारी में भी लवकेश यादव ने 37 रन बनाए। राजनांदगांव के अर्श वीर सिंह भाटिया ने 35 रन देखकर 5 विकेट लिए। वहीं अयान खान ने मात्र 11 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए आवश्यक 89 रन राजनांदगांव ने चार विकेट खोकर ही आवश्यक बना लिए। दूसरी पारी में भी प्रभनूर सिंह जससल ने 33 महत्वपूर्ण रन बनाए। वहीं युक्तार्थ देवांगन ने भी 36 रन का योगदान दिया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव का दूसरा लीग मैच 11 में से धमतरी के क्रिकेट ग्राउंड में प्लेट कंबाइंड के साथ खेला जाएगा। इस मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाज दव्य अयान खान एवं अर्शवीर भाटिया दोनों ने सात-सात विकेट प्राप्त किया। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी है।