राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार जनता के लिए खुशहाली की दस्तक लेकर आया है। एक ही मंच पर हितग्राहियों की समस्याएं और मांगों की पूर्ति की जा रही है। नागरिकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं और मांगों की पूर्ति करने का कार्य किया जा रहा है। सुशासन का सूर्योदय है कि जनता की समस्याओं का निदान होने से उनके चेहरे पर चमक देखने को मिल रहा है। जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के अंतर्गत सोमवार को जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत विजयपुर एवं जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत छछानपाहरी में समाधान शिविर शिविर का आयोजन किया गया। विजयपुर में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1821 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार विकासखंड अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत छछानपाहरी में आयोजित समाधान शिविर में कुल प्राप्त 2048 आवेदन निराकृत करते ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया।
मोहला के विजयपुर में आयोजित समाधान शिविर में 2 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 6 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। 13 कृषकों को केसीसी लोन का चेक वितरित किया गया। 16 पशुपालकों को पशु शेड स्वीकृति दी गई है। 23 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 5 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, एक हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका एवं बैशाखी वितरित किया गया। 2 वरिष्ठ नागरिक को वय वंदन कार्ड, दो हितग्राहियों को मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 हितग्राही को सुपोषण किट वितरित किया गया। 1 हितग्राही को मछली जल वितरित किया गया।
इसी तरह छछानपाहरी में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3 हितग्रहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 20 ग्रामीणों के लिए शौचालय स्वीकृति दिया गया है। मनरेगा अंतर्गत 7 हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किया गया। 10 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत 13 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रदान किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अं.चौकी में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित किया गया।
समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन को और अधिक जनता द्वारा ले जाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जनता के बीच पहुंचकर उनकी अनेक समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही निराकरण करने की दिशा में अभिनव पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है, जब आवेदन प्राप्त होने के तत्काल बाद त्वरित गति से निराकरण करने की दिशा में प्रशासन द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले आमजनों को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था। उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील करते कहा कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल में जाकर आवेदन प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि जनता की कल्याण के लिए शासन द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जनता योजनाओं का लाभ लेकर अपना हितार्थ करें।
अधिकारियों की महती जिम्मेदारी
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने अपनी गंभीरता का परिचय देते विजयपुर, छछानपहारी एवं अंबागढ़ चौकी के टाउन हॉल में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। कलेक्टर ने अधिकारियों से उनके यहां आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूह को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता देते निराकृत करना और विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाना अधिकारियों की महती जिम्मेदारी है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष मोहला गैंदकुवर ठाकुर, जनपद पंचायत अं.चौकी अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकावरे, उपअध्यक्ष शंकर प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य लखन कलामे, नेहरूराम रजक, जनपद सदस्य कनक नागवंशी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद पंचायत मोहला सीईओ केशवरी देवांगन, जनपद पंचायत अं.चौकी सीईओ प्रियंवदा रामटेके सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।