राजनांदगांव

कलेक्टर ने हितग्राहियों को प्रदान किया श्रमिक कार्ड
06-May-2025 7:44 PM
कलेक्टर ने हितग्राहियों को प्रदान किया श्रमिक कार्ड

राजनांदगांव, 6 मई।  सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 14, 24, 25, 26, 27 के नागरिकों के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। समाधान शिविर नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हुआ।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने समाधान शिविर में किरण रामटेके को श्रमिक कार्ड प्रदान किया। श्रमिक कार्ड मिलने पर हितग्राही किरण रामटेके ने खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि समाधान शिविर में श्रम विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के अंतर्गत पंजीयन करते श्रमिकों का श्रमिक कार्ड तत्काल प्रदान किया गया। स्टेट स्कूल राजनांदगांव में आयोजित समाधान शिविर में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा श्रमिक हितग्राहियों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में श्रमिकों के समस्याओं का समाधान किया गया और श्रम विभाग के विभागीय योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभान्वित किया गया।


अन्य पोस्ट