राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बैद ज्वेलर्स के संचालक कमलेश बैद बनाए गए। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष चुनाव के बाद अब जिला स्तर की कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष के मनोनयन का दौर शुरू हो चुका है।
इसी कड़ी में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी ने राजनांदगांव चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष कमलेश बैद के मनोनीत होने का पत्र जारी किया। कमलेश बैद लगातार व्यापारियों के हित में कार्य करते चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके मनोनयन से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है। इस बार प्रदेश स्तर पर दोनों पैनल समाप्त करके आपसी सामंजस्य से व्यापारियों के हित में निर्णय लेते समन्वय बनाकर सभी जिलों में कार्यकारणी का गठन किया जा रहा है। चेंबर की एकता से व्यापारियों में विशेष रूप से खुशी है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व संरक्षक खूबचंद पारख, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, प्रदेश मंत्री तरुण लहरवानी, हंसमुख भाई रायचा, भीमन धनवानी, विनोद डडढा, विनोद बोहरा, ज्ञानचंद बाफना, रोशन गोलछा, शिव अग्रवाल, रानू जैन, राजेश अग्रवाल, राजकुमार बाफना, रूपचंद भीमनानी, आशीष अग्रवाल, अरुण ढुलानी, बलवीर बग्गा, संजय श्रीश्रीमाल, अजय कोटडिया, दीपक नौलखा, ओम कांकरिया, धीरूभाई रायचा, संतोष अग्रवाल, अनिल एवं सुनील बरडिया व अमर लालवानी ने कमलेश बैद को शुभकामनाएं दी है।


