राजनांदगांव

मुसाफिरों, बांग्लादेशी व संदिग्ध लोगों की जांच अभियान शुरू
28-Apr-2025 3:41 PM
मुसाफिरों, बांग्लादेशी व संदिग्ध लोगों की जांच अभियान शुरू

जिलेभर में 170 लोगों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 अप्रैल। राजनांदगांव पुलिस ने बाहर से आए मुसाफिरों, फेरी वालों, बांग्लोदशी व अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही चोरी व अन्य अपराधों में लगाम ल गाने के लिए जिलेभर के थाना व चौकी क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की चेकिंग किया जा रहा है। बसंतपुर, डोंगरगांव, सोमनी एवं ओपी चिखली, तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 170 से अधिक लोगों की जांच किया। जिसमें किसी भी प्रकार के बांग्लादेशी व्यक्ति नहीं मिला। दीगर प्रांत व दीगर जिलों से आए मुसाफिरों, फेरीवालों का आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि चेक कर तस्दीक किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ-साथ अटल आवास, इंदिरा आवास आदि के मकान व किरायेदारों को चेक किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे चोरी आदि की घटना की रोकथाम के लिए अभियान के तहत 26 अप्रैल को सभी थाना व चौकी क्षेत्र में अभियान चलाकर बांग्लादेशी एवं अन्य बाहरी मुसाफिरों को चेक किया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध किरायेदारों की भी चेकिंग की जा रही है।

 

इसी तारतम्य में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अभिनंदन गैलेक्सी अपार्टमेंट, इंदिरा नगर एरिया, इस्कान वाटिका, पनेका चौक, उत्सव अपार्टमेंट बसंतपुर रोड़ में जाकर लगभग 60 लोगों से पूछताछ किया गया। जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया। डोंगरगांव पुलिस द्वारा न्यू बस स्टैंड इंदिरा आवास में करिब 50 लोगों को चेक किया गया। जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नहीं मिला। सोमनी पुलिस द्वारा कोपेडीही, कल्याणी इस्पात एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 40 लोगों से पूछताछ किया गया। जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया। ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा मचानपार, दिवानटोला, तुमडीबोड़ एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकार लगभग 20 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। जिसमें कोई भी बंगलादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया। ओपी चिखली पुलिस द्वारा अपने चौकी क्षेत्रों में लगभग 20 लोगों से पूछताछ किया गया। जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व अन्य मुसाफिरों की चेकिंग किया गया। जिसमें किसी प्रकार के बंगलादेशी व्यक्ति नहीं पाया गया।


अन्य पोस्ट