राजनांदगांव

मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज कर रहा तरक्की : रमन
28-Apr-2025 2:36 PM
मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज कर रहा तरक्की : रमन

मां कर्मा भवन के बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख की घोषणा

अतिरिक्त कम्प्यूटर कक्ष भवन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार को ग्राम धीरी में आयोजित भक्त मां कर्मा जयंती समारोह एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सबसे पहले मां कर्मा भवन धीरी में भव्य भक्त मां कर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने सभी को मां कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां कर्मा भवन के बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए घोषणा की। उन्होंने ग्राम धीरी प्रवास के दौरान शासकीय हाई स्कूल धीरी में 6 लाख 96 हजार रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कम्प्यूटर कक्ष भवन का लोकार्पण किया। 

विस अध्यक्ष ने डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मां कर्मा की साधना, उपासना और भक्ति देखकर भगवान श्री कृष्ण स्वयं उनके पास पहुंचकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार बनते ही किसानों से 31 सौ रुपए में धान खरीदी,  प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान खरीदी, 70 लाख महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चल रही है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी योजना है। इसके साथ-साथ प्रदेश में सडक़, पुलिया, स्कूल जैसे विकास के कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम धीरी में बन रहे पुल को शीघ्र शुरू करने की बात कही। इसके साथ ही ग्राम में अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।

कार्यक्रम को जिला साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू और संरक्षक साहू समाज कल्याण साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतिमा चंद्राकर, सरपंच जगदीश लहरे, अध्यक्ष साहू समाज घनश्याम साहू, मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू, मनोज साहू, डॉ. मोहित साहू एवं साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

 

योजना से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, 9 हितग्राहियों को दिया ई-रिक्शा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत 9 महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा प्रदान किया। डॉ. सिंह ने कहा कि महिलाओं को सक्षम बनाने दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक और स्वावलंबन की दिशा में आत्मनिर्भर बनने ई-रिक्शा प्रदान किया गया है। दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत प्रत्येक महिला हितग्राहियों को 1 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा से अब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी और अपने परिवार की सभी जरूरतों पूरा कर पाएंगी। इस दौरान विस अध्यक्ष ने हितग्राहियों से चर्चा की और परिवार में मदद करने कहा। उल्लेखनीय है कि विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जिले के ग्राम केसला निवासी गीता यादव, ग्राम पदुमतरा निवासी ललिता, ग्राम धर्मापुर निवासी गायत्रीबाई, ग्राम अछोली निवासी नीलम ओझा, ग्राम भंवरमरा निवासी रजनी गुप्ता, रामकृष्ण वार्ड निवासी वर्षा रानी, तिलक वार्ड निवासी किरणबाई, मोतीपुर वार्ड निवासी अनुपा देवांगन, शंकरपुर वार्ड निवासी पुष्पलता देवांगन को ई-रिक्शा प्रदान किया। इस अवसर पर  योगेश दत्त मिश्रा, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा श्रमपदाधिकारी संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट