राजनांदगांव
शेष कार्य जल्द पूर्ण करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। नगरवासियों की मॉग पर शासन स्वीकृति अनुसार मोहारा शिवनाथ नदी के किनारे स्थित मोहारा मेला स्थल का नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसका बीते दिनों नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण कर मेला स्थल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर शेष कार्य जल्द पूर्ण करने कहा।
आयुक्त विश्वकर्मा वार्ड पार्षद आलोक श्रोती के साथ मेला स्थल पहुच सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा ने बताया कि मेला स्थल में मंच, रोड एवं स्वागत द्वार का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शौचालय निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही चेजिंग रूम निर्माण कार्य किया जाना है। आयुक्त ने कहा कि चेजिंग रूम निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराएं तथा इंटर लाकिंग के शेष कार्य भी जल्द पूर्ण करें, इसके अलावा मंच का अन्य कार्य दुरूस्त करे। नदी के किनारे जहॉ फैसिंग लगा है, उसके स्थान पर रेलिंग लगाकर चेयर लगाएं। जिससे लोग नदी के मनोरंम दृश्य का आनंद ले सके। वार्ड पार्षद आलोक श्रोती ने उद्यान मरम्मत एवं अन्य कार्य कराने कहा।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्वच्छता दीदीयो से डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की जानकारी लेकर घर से ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग लेने कहा। उन्होंने नाला सफाई देख कार्य में गति लाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सभी नालों की बारीश के पूर्व पूर्ण रूपेण सफाई करें। स्टेशन रोड में स्वीपिंग मशीन के द्वारा रोड सफाई होता देख कहा कि रोड के किनारे तक का कचरा उठावे, इसके अलावा रोड में पडे गोबर व मिट्टी का ढेर हटा लें। जिससे मशीन द्वारा रोड अच्छे से साफ हो सके। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता ज्योति साहू, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।


