राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को शहर के मानव मंदिर चौक में आतंकवाद का पुतला जलाकर नारेबाजी की। वहीं आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने केंद्र सरकार से मांग की।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। उक्त अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस के नेता आफताब आलम उपस्थित थे। गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद के खात्मे की मांग की गई, वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने मानव मंदिर चौक में आतंकवाद का पुतला फूंका। पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का कड़ा विरोध किया है। समाज के लागों ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकवाद का खात्मा किया जाए। आतंकवाद का पुतला जलाने के दौरान मुस्लिम समाज के लीगल कमेटी अध्यक्ष मिर्जा हबीब बेग, युवा पदाधिकारी राजिक खान, डॉ. तहजीब अख्तर, राजिक सोलंकी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।


