राजनांदगांव

चाकू की मूठ से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
26-Apr-2025 3:43 PM
चाकू की मूठ से हमला,  2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
पुरानी रंजिश की बात पर गाली-गुप्तार कर मारपीट व चाकू के मूठ से सिर में मारकर चोट पहुंचाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के अलावा दो विधि से संघर्षरत बालक भी घटना में शामिल थे। घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू एवं दो मोटर साइकिल को पुलिस ने जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल को प्रार्थी ज्वेल जोसफ 39 साल निवासी वार्ड नं. 09 उत्कर्ष नगर डोंगरगढ़ रात करीब 9 बजे एमजे फ्यूल डोंगरगढ़ के पास खड़ा था, उसी समय इमरान खान एवं नकबी खान अपने दो साथियों के साथ दो मोटर साइकिल में आकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर मां-बहन  की अश्लील गाली-गुुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते आरोपी नकीब खान अपने हाथ में रखे बटनदार चाकू के मूठ से प्रार्थी के सिर के पीछे वार कर चोट पहुंचाया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।  रिपोर्ट दिनांक के बाद से इमरान खान एवं नकीब खान का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, जिसे 24 अप्रैल को आरोपी इमरान खान एवं नकीब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपने अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया।  

 

आरोपी नकीब खान से उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू एवं एक मोटर साइकिल और आरोपी इमरान खान से एक मोटर साइकिल को वजह सबूत के जब्त किया गया।  आरोपी इमरान खान एवं नकीब खान को धारा 296(1), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने हेतु न्यायालय पेश किया गया है। 


अन्य पोस्ट